बलिया। सुखपुरा चौराहे पर सुखपुरा पुलिस व SOG की संयुक्त टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक टाटा पिकप (नम्बर यूपी 60 टी 8884) से 112 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।
शुक्रवार की रात सुखपुरा थाने के उनि बांकबहादुर सिंह व उनि विश्वदीप सिंह मय फोर्स व स्वाट टीम प्रभारी उनि अजय यादव मय फोर्स सुखपुरा चौराहे पर खड़े होकर विचार विमर्श कर रहे थे। इसी बीच, गड़वार के रास्ते से 01 पिकप तेजी से आता दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। इस पर ड्राइवर द्वारा गाड़ी रोक कर व अन्य दो साथी उतरकर भागने का प्रयास किए, जिनमें से आदित्य गोड़ पुत्र रामअवध गोड़ (निवासी : लक्ष्मणपुर बडका खेत थाना नरही जिला बलिया) व मानवेन्द्र पाठक पुत्र राजेन्द्र पाठक (निवासी : खड़सरा थाना खेजूरी जिला बलिया) को दौड़ा कर पकड़ लिया गया। इनके कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगी वाहन टाटा पिकप नं. UP 60 T 8884 में अवैध 112 पेटी शराब गोल्ड ग्रीन विस्की शराब 5376 शीशी 180 ML बरामद हुआ। उन लोगों ने बताया कि गाड़ी मालिक गोविंद गुप्ता पुत्र लाल बिहारी गुप्ता निवासी रतसड़ भागने में सफल रहा।
0 Comments