To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया के इस जन औषधि केन्द्र पर कुछ यूं मना जन औषधि दिवस, Health Camp में 154 लोगों को मिला लाभ

बलिया। फार्मास्युटिकल विभाग के अंतर्गत फार्मास्युटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीएमबीआई) जन औषधि दिवस एक मार्च से सात मार्च तक मना रहा है। इसके जरिये लोगों को जेनेरिक औषधियों के उपयोग तथा जन औषधि परियोजना के लाभ को लेकर जागरूक किया जा रहा है। 

इसी क्रम में रविवार को हल्दी-सोनवानी मार्ग पर स्थित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र वीएन डॉनबास्को स्कूल पर जन आरोग्य मेला (Health Camp) का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य व मीरा देवी बालिका इंटर कालेज हल्दी के संस्थापक भरत सिंह ने फीता काटकर किया।


जन औषधि केन्द्र के फायदे गिनाते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी के गुणवत्ता संपन्न जेनेरिक औषधियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रसायन तथा उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्युटिकल्स विभाग द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) शुरु की गई थी, जिसका लाभ जन-जन को मिल रहा है। यहां न सिर्फ सस्ती, बल्कि गुणवत्ता में भी अच्छी दवाईयां मिलेगी। वहीं, जन आरोग्य मेला में 154 लोगों का सुगर व ब्लड सुगर का निःशुल्क जांच किया गया। 

इससे पहले RSVP शुभम प्रकाश गुप्ता (प्रकाश मेडिकल स्टोर, बलिया) ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। साथ ही जन औषधि केन्द्र से सम्बंधित विन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए उसके लाभ से लोगों को अवगत कराया। कहा कि यह दिन प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP) कि उपलब्धियों को मनाने का भी दिन है। इस मौके पर अनिल पांडेय, सन्नी ठाकुर, आदर्श प्रताप सिंह, अजहर, दीपक, वजीर अंसारी, मनोज सिंह व बिट्टू सिंह इत्यादि मौजूद रहे। 



Post a Comment

0 Comments