बलिया। फार्मास्युटिकल विभाग के अंतर्गत फार्मास्युटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीएमबीआई) जन औषधि दिवस एक मार्च से सात मार्च तक मना रहा है। इसके जरिये लोगों को जेनेरिक औषधियों के उपयोग तथा जन औषधि परियोजना के लाभ को लेकर जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में रविवार को हल्दी-सोनवानी मार्ग पर स्थित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र वीएन डॉनबास्को स्कूल पर जन आरोग्य मेला (Health Camp) का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य व मीरा देवी बालिका इंटर कालेज हल्दी के संस्थापक भरत सिंह ने फीता काटकर किया।
इससे पहले RSVP शुभम प्रकाश गुप्ता (प्रकाश मेडिकल स्टोर, बलिया) ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। साथ ही जन औषधि केन्द्र से सम्बंधित विन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए उसके लाभ से लोगों को अवगत कराया। कहा कि यह दिन प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP) कि उपलब्धियों को मनाने का भी दिन है। इस मौके पर अनिल पांडेय, सन्नी ठाकुर, आदर्श प्रताप सिंह, अजहर, दीपक, वजीर अंसारी, मनोज सिंह व बिट्टू सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
0 Comments