To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

सनबीम स्कूल बलिया में स्प्रिंग स्पोर्ट्स कैंप 'जोश' का शुभारंभ, चहक रहा बचपन

बलिया। शिक्षा का उद्देश्य न केवल बौद्धिक क्षमता को विकसित करना, बल्कि बच्चों का चातुर्दिक विकास करना होता है। यही कारण है कि विद्यालयी पाठ्यक्रम में क्रीड़ा को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। जिले के अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर अत्याधिक बल देता है। विद्यालय द्वारा समय समय पर विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए विभिन्न प्रकार की क्रियात्मक गतिविधियों का आयोजन इसका जीता-जागता उदाहरण है। 

वार्षिक परीक्षा की समाप्ति के उपरांत विद्यार्थियों के मानसिक तनाव को कम करने के साथ ही उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए विद्यालय प्रांगण में पंद्रह दिवसीय स्पोर्ट्स कैंप जोश का आगाज़ हो गया है। इस कैंप में विद्यार्थियों के मनोरंजन के साथ-साथ उनके शारीरिक वृद्धि के लिए हैंडबॉल, कराटे, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, चेस, शूटिंग, हॉकी, योगा-एरोबिक्स, ताइक्वांडो आदि विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्घाटन 10 मार्च को विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरूण सिंह व प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने किया। निदेशक डॉ सिंह ने इस कैंप के विषय में बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। इसलिए बच्चों के बौद्धिक क्षमता को विकसित करने के लिए उनके शारीरिक क्षमता को बढ़ाना आवश्यक है। बताया कि परीक्षा के कारण विद्यार्थियों का मानसिक तनाव अत्यंत बढ़ जाता है, क्योंकि उन पर उच्चतम अंक प्राप्त करने का दबाव होता है। 

इस कारण वह थके थके अनुभव करने लगते है। उनके व्यवहार में चिड़चिड़ापन प्रवेश करने लगता है। ऐसे में उनका रुझान खेल की ओर करने के लिए इस तरह के कैंप का आयोजन आवश्यक होता है, ताकि बच्चे अपना समय सही दिशा में व्यतीत कर सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस कैंप में मुख्य रूप से योगा और एरोबिक्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो सभी विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है।

प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने कैंप में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है, लेकिन आजकल विद्यार्थी मोबाइल और कंप्यूटर पर अपना समय ज्यादा व्यतीत कर रहे है। इससे वो बीमार पड़ने लगे है। उन्होंने छात्रों को प्रांगण में खेलने की सलाह दी, जिससे उनका शारीरिक विकास हो सके। कैंप में बतौर प्रशिक्षक क्रमशः कमल यादव, तरुण सक्सेना, राजेश कुमार सिंह, अबू सईद, नवतेज, बृजेश सिंह, मुकेश, निखिल, पूनम यादव, सांभवी, प्रीति गुप्ता, अमित पांडेय का योगदान अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। यह संपूर्ण कैंप विद्यालय के क्रीड़ा अध्यापक पंकज कुमार सिंह की देख-रेख में आयोजित है।

Post a Comment

0 Comments