मझौवा, बलिया। एनएच 31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के बादिलपुर मोड़ पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि दो घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं, घायल युवक को जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि सुनील यादव (30) पुत्र शंकर यादव (निवासी भदवरिया टोला, हल्दी, बलिया) व योगेन्द्र यादव उर्फ कंठी (27) पुत्र रामदयाल यादव (निवासी रूद्रपुर, हल्दी, बलिया) तथा सोनू उर्फ लैला (28) पुत्र इंद्रदेव यादव (निवासी रूद्रपुर, हल्दी, बलिया) बाइक से रूद्रपुर जा रहे थे। बादिलपुर मोड़ पर किसी वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मार दिया। एसआई मिथिलेश तिवारी मय फोर्स पहुंच गये। उन्होंने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुनील यादव पुत्र शंकर यादव (निवासी भदवरिया टोला, हल्दी, बलिया) व योगेन्द्र यादव उर्फ कंठी पुत्र रामदयाल यादव (निवासी रूद्रपुर, हल्दी, बलिया) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सोनू उर्फ लैला (28) पुत्र इंद्रदेव यादव को वाराणसी रेफर किया गया है। हादसे में घायल दीपक यादव (22) पुत्र हरिशंकर यादव (निवासी रूद्रपुर, हल्दी, बलिया) का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं, जिला अस्पताल में प्रधान प्रतिनिधि नितेश सिंह व पूर्व प्रधान संजय ओझा समेत तमाम ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंचे है।
0 Comments