To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : प्रधानाध्यापिका के निधन से मर्माहत शिक्षकों ने बेटे को सौंपा एक लाख


उमेश सिंह
सुखपुरा, बलिया। 'किसी के काम जो आये, उसे इन्सान कहते हैं। पराया दर्द अपनाये, उसे इन्सान कहते हैं...' इस पंक्ति की रचना चाहे जिस उद्देश्य से की गयी हो, पर बेसिक शिक्षक इसके नक्शे कदम पर चलते दिखते है। बेसिक शिक्षा विभाग एक बहुत बड़ा परिवार है, जिसके सदस्य एक-दूसरे का दुःख बांटने में हमेशा अग्रणी रहते है। ताजा मामला शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी से जुड़ा है। 

कंपोजिट कन्या विद्यालय सुखपुरा की प्रधानाध्यापिका नीलम श्रीवास्तव का असामयिक निधन गत दिनों हो गया था। प्रधानाध्यापिका के निधन से मर्माहत ब्लाक के शिक्षक मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ बेरुआरबारी के तत्वावधान में उनके इकलौते सुपुत्र अविनाश श्रीवास्तव को एक लाख रुपए नगद सहायता राशि सौंपें। यह धन ब्लॉक के समस्त शिक्षक, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों ने अपना-अपना अंशदान देकर इकट्ठा किया था। 

इससे पहले विद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापिका नीलम श्रीवास्तव की स्मृतियों को नमन किया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, संजय दुबे, उमेश सिंह, रमाशंकर यादव, संतोष गुप्ता, आनंद पांडेय, अरविंद उपाध्याय, मनीष सिंह, मीना उपाध्याय, मालती गुप्ता, अन्नू सिंह, चंद्रकांत पाठक, अजीत सिंह, शैलेंद्र यादव, विनय पांडेय, जितेंद्र सिंह, संतोष गुप्ता, संतोष सिंह, रासबिहारी, व्यास यादव, संजीव सिंह, अजय पांडे, प्रवीण सिंह, संतोष चौबे, आनंद पांडे, मनीष सिंह, अमित सिंह, संत कुमार, नीरज कुमार, हर गोविंद शर्मा, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments