रोहित सिंह मिथिलेश/कमल राय
नरही, बलिया। नरही थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव में गुरूवार की देर शाम सनसनीखेज हत्याकांड से पूरा इलाका दहल गया। मृतक कौलेश्वर राजभर के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर व अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के साथ कई थानों की फोर्स पहुंच गई। अधिकारियों ने परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
नरही, बलिया। नरही थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव में गुरूवार की देर शाम सनसनीखेज हत्याकांड से पूरा इलाका दहल गया। मृतक कौलेश्वर राजभर के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर व अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के साथ कई थानों की फोर्स पहुंच गई। अधिकारियों ने परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
पिपरा खुर्द निवासी कौलेश्वर राजभर (50) शाम लगभग 6 बजे अपने गांव की सड़क पर स्थित अपनी किराने की दुकान पर बैठा था। आरोप है कि अचानक उसी गांव के निवासी दो लोग उसकी दुकान पर आए और कैंची से हमला कर दिये। सीने और पेट में दो तीन बार वार करने से कौलेश्वर बुरी तरह घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी नरही पहुंचाया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।रास्ते में ही कौलेश्वर की मौत हो गई। घटना से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।महिलाएं विलाप कर रही है। मृतक के तीन पुत्रों में से एक की शादी तय थी। जल्द ही उसका विवाह होने वाला था। गांव में पुलिस की आपाधापी के बीच दहशत का माहौल कायम है।
0 Comments