बलिया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की जिला इकाई की बैठक में उम्मीद जतायी गई कि सरकार जल्द से जल्द शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान करेगी। चंद्रशेखर उद्यान में हुई बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने जिला कार्यकारणी का विस्तार किया। इसमें अमृत सिंह को महामंत्री, दिलीप प्रसाद को कोषाध्यक्ष, अजय श्रीवास्तव, मनोज यादव व डिम्पल सिंह को जिला मंत्री, वसुंधरा राय (ब्लाक अध्यक्ष, हनुमानगंज) को जिला उपाध्यक्ष मनोनित किया गया।
जिला कार्यकारणी के सभी पदाधिकारियों का स्वागत उपस्थित शिक्षामित्रों ने फूल-मालाओं से लादकर किया। बैठक में अखिलेश पांडेय,, राकेश पांडेय मंजूर हुसैन, संजीव सिंह, अखिलेश वर्मा आनन्द पाण्डेय, संजय प्रसाद, लाल जी वर्मा, अजय सिंह, अरविन्द कुमार, अवधेश सिंह, शशिभूषण मौर्या, जितेंद्र सिंह, विनय कुमार दुबे, मनोज कुमार वर्मा, अजय कुमार भारद्वाज, रिंकू सिंह, पिंकी उपाध्याय आदि थे। अध्यक्षता तेजनारायण सिंह व संचालन निर्भय नारायण राय ने किया।
0 Comments