To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

खुशखबरी ! बलिया में 11 मार्च को लगेगा वृहद रोजगार मेला

बलिया। शासन के निर्देशनुसार जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई व कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में 11 मार्च 2023 को सत्यवती चिल्ड्रेन स्कूल, चौकिया मोड, बेलथरारोड के सामने खाली स्थान पर बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेला विभिन्न क्षेत्रों की टेक्निकल तथा नान टेक्निकल क्षेत्र की जैसे सुजुकी मोटर प्रालि, लाबा इण्टरनेशनल प्रालि, डिक्सन इण्डिया लि, हैलडेक्स इण्डिया प्रालि, मुंजल सोवा प्रालि, जय भारत मारूति लि., रेमसन्स इण्डस्ट्रीज लि., कैपरो इंजीनियेरंग, मिन्डा इण्डस्ट्रीज लिए एसिन आटोमोटीव प्रालि, जीगा कारपोलस,लार्सन एण्ड टर्बो एलएनटी, जी फोर एस सिक्योरिटी, रोहित हाइब्रीडस सीडस, क्रेडिट एक्सिस ग्रामीण नवभारत फर्टिलाइजर्स, महामाया विकास गारमेंन्ट सहित लगभग 25 कम्पनिया प्रतिभाग कर रही है। इन कम्पनियो द्वारा लगभग 3500 पदो पर भर्ती किया जायेगा। इच्छुक वेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 40 है। 8वीं 10वीं, 12वी, स्नातक, आईटीआई डिप्लोमा पास हैं, अपने समस्त वायोडाटा के साथ रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। यह रोजगार मेला पूर्णतया निःशुल्क है।

Post a Comment

0 Comments