To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

भीषण Road Accident में पति-पत्नी समेत चार की मौत, शादी समारोह से लौट रहा था परिवार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बाबूगढ़ क्षेत्र के रसूलपुर बाईपास पर खड़े कैंटर में मुरादाबाद से दिल्ली जा रही कार पीछे से टकरा गई। हादसे में कार सवार दंपती, 4 साल की बेटी व एक युवक की मौत हो गई। वहीं, एक डेढ़ साल की बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। कार में 5 लोग सवार थे। हादसे के बाद कार को कटर से काटकर शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

मुरादाबाद से लौटते समय गाड़ी का टायर फटने से हादसे में दिल्ली के राजापुरी निवासी मोहित उसकी पत्नी नीतू, बेटी शिवानी (4) व दोस्त पुष्पम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहित की डेढ़ वर्षीय पुत्री कायरा गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी लोग मुरादाबाद से एक विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कटर के माध्यम से कार की बॉडी को काटकर क्षत-विक्षत हालत में शवों को बाहर निकाला।

दिल्ली के राजापुरी का रहने वाला है परिवार

दिल्ली के राजापुरी के रहने वाले मोहित की रिश्तेदारी में शादी थी। इसके लिए वह पत्नी नीतू, बेटी शिवानी (4) और डेढ़ साल की बेटी कायरा और दोस्त पुष्पम के साथ मुरादाबाद गया था। देर रात ये सभी लोग दिल्ली से लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कटर के माध्यम से कार की बॉडी को काटकर क्षत-विक्षत हालत में शवों को बाहर निकाला।

आगे बैठे थे दोनों दोस्त

मोहित गाड़ी चला रहे थे, जबकि उनका दोस्त बगल वाली सीट पर बैठा था। पीछे पत्नी और उसकी दो बेटियां बैठी हुई थीं। टायर फटते ही गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े टैंकर में जा घुसी। पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे दूसरे कैंटर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह से पिचक गई।

Post a Comment

0 Comments