बलिया। गंगा में डूबे किशोर का शव गुरुवार की अपरान्ह बरामद हुआ। लाडले का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दो भाईयों में बड़ा किशोर बहुत प्रतिभावान था। उसकी मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। घाट से घर तक किशोर के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें : बलिया DM ने करीब से देखा जिला अस्पताल का सच, खामियों पर सीएमएस को मिली फटकार
गौरतलब है कि सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के डूहा बिहरा गांव निवासी मोहन यादव का 14 वर्षीय पुत्र शिवम यादव बुधवार को घर-परिवार के ही मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए बलिया शहर से सटे शिवरामपुर गंगा घाट पर आया था। नहाते वक्त शिवम गंगा की लहरों में खो गया। पुलिस जाल के सहारे शिवम की तलाश में जुटी थी। घटना के दूसरे दिन शिवम का शव बरामद हुआ। शिवम की मौत से मां-बाप ही नहीं, परिवार के हर एक सदस्य का रो-रोकर बुरा हाल है।
0 Comments