To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : बहिष्कार के बीच मूल्यांकन, अपनी मांगों के समर्थन में डटे रहे शिक्षक संगठन

बलिया। यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चारों केंद्रों पर बहिष्कार की वजह से दूसरे दिन भी धीमा रहा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एवं उत्तर प्रदेश वित्तविहीन शिक्षक संघ द्वारा घोषित मुल्यांकन बहिष्कार के तहत शिक्षक नेता मूल्यांकन केन्द्रों का भ्रमण करते रहे। यही नहीं, केन्द्रों पर सभा के रूप में बैठकर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज भी बुलंद करते रहे। स्पष्ट किया कि हम सभी तब तक मूल्यांकन कार्य नहीं करेंगे, जब तक प्रदेश नेतृत्व द्वारा कोई निर्देश प्राप्त नहीं हो जाता। 

माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह तथा कमलेश कुमार तिवारी एवं वित्तविहीन शिक्षक संघ के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार सिंह ने शिक्षको का आह्वान किया कि यह लड़ाई सबके के लिए है। आप सभी इस लड़ाई को ताकत दे, ताकि मांगो पर सरकार विचार करें और पूरी करें। हमारी एकता ही हमें अपना हक दिला सकती है। इसलिए हक के लिए मजबूती से लड़े, क्योंकि अभी नहीं तो कभी नहीं?

इस मौके पर राजेन्द्र सिंह, लहरी सिंह, डा. बालचन्द्र राम, अनुज सिंह, जयन्त सिंह, शिवसागर राम, सुरेन्द्र यादव, आनन्द मोहन सिंह,  आलम सलीम, डॉ. मनीष सिंह, अयोध्या तिवारी, संजय सिंह, विनय प्रताप सिंह, अजित सिंह आदि लोग रहे। संचालन जिला मंत्री राम विलास सिंह यादव ने किया। 






Post a Comment

0 Comments