बलिया। इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन की बैठक रविवार को लोक निर्माण विभाग के डाक बंगला पर हुई, जिसमें एसोसिएशन के जिला संगठन का चुनाव सर्वसम्मति से की गयी।इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने काफी विचार-विमर्श के बाद करुणा सिंधु सिंह 'डीडू' को बलिया इलेक्ट्रानिक मीडिया का जिलाध्यक्ष एवं नरेंद्र मिश्रा को महामंत्री सर्वसम्मति से चूना। इसके साथ ही संगठन के सभी सदस्यों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों में विश्वास जताते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष करुणा सिंधु सिंह ने संगठन की मजबूती के लिए सभी साथियों के हक़ की लड़ाई लड़ने की प्रतिबद्घता दुहराई। कहा कि जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे हर संभव कोशिश कर सम्मान बढ़ाया जायेगा। कहा कि पद भले ही हमें और नरेन्द्र मिश्र को दिया गया है, लेकिन सभी भाई इस पद पर आसीन है। यह मान कर चलना होगा। इस मौके पर अनिल अकेला, अजय भारती, सर्वेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, अमित सोनी, आसिफ जैदी, मनोज राय, संजय तिवारी, मुकेश मिश्रा, अखिलेश कुमार, राणा प्रताप सिंह, केके पांडे, रत्नेश सिंह, आशीष पांडेय, संजीव जी, विवेक जायसवाल, आनंद दुबे, उपेंद्र गुप्ता, आदित्य सोनी, उपेंद्र तिवारी, नवल जी, सनन्दन आदि उपस्थित रहे।
0 Comments