सिकंदरपुर, बलिया। सूबे की सरकार लाख दावा करे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के हालात उम्दा नहीं है। आमजन की बुनियादी आवश्यकताओं में शामिल यह सुविधा दिनों दिन बदतर होती जा रही है। शनिवार को एक पत्रकार के कैमरे में कैद हुई नींद लेते चिकित्सक की तस्वीर स्थिति स्पष्ट करने के लिए पर्याप्त है। ये वही चिकित्सक हैं, जो कुछ दिन पहले इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान मरीज को भगाने के मामले में सुर्खियों में आए थे। मरीजों से हो रहे खिलावाड़ की यह घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर की है।
शनिवार की दोपहर सीएचसी के ओपीडी में तैनात चिकित्सक डॉ दिग्विजय अपने टेबल पर सोते नजर आए। इस दौरान मरीज उनके अगल-बगल खड़े रहे, लेकिन चिकित्सक को इसका होश नहीं रहा। इस बीच मौके पर पहुंचे एक पत्रकार ने उक्त नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि करीब आधा दर्जन की संख्या में मौजूद मरीज आपस में खुसुर फुसुर करते रहे, लेकिन चिकित्सक इससे अनजान बने रहे। इस बाबत मरीजों का कहना है कि यह स्थिति आए दिन देखने को मिलती है। कभी डॉक्टर, मरीज को बेइज्जत कर भगा देते हैं तो कभी घंटो इंतजार के बाद भी मरीजों की बारी नही आती। कभी डॉक्टर अचानक अपनी ओपीडी ड्यूटी से उठ कर चले जाते हैं तो कभी ऑन ड्यूटी नींद की झपकी लेते दिखते हैं। इस संबंध में जब उक्त चिकित्सक डॉ दिग्विजय से बातचीत करने का प्रयास किया गया तो वह टालकर निकल गए। वहीं, सीएचसी अधीक्षक डॉ ब्यास कुमार का कहना था कि मामले की जांच की जायेगी।
0 Comments