बलिया। मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय अपने संरक्षा एवं अमृत भारत स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन निरीक्षण के क्रम में सोमवार को बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने यहां यात्री सुविधाओं के उन्नयन की संभावना तलाशी। उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) राहुल श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, उप मुख्य इंजीनियर (गतिशक्ति) आईसी सुभाष, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1 ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केसरवानी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
मंडल रेल प्रबंधक ने बलिया स्टेशन पर यात्री सुख सुविधाओं की वृद्धि की सम्भवनाओ के उद्देश्य से निरीक्षण किया। तदुपरान्त उन्होंने बलिया स्टेशन पर चल रहे सुन्दरीकरण एवं यात्री सुविधा विकास कार्यो की प्रगति का जायजा किया। उन्होंने संबंधित को सभी कार्य गुणवत्ता युक्त ढंग से समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बलिया स्टेशन भवन, सेकेण्ड इन्ट्री, रेनोवेटेड लाइटिंग, यात्री आरक्षण केंद्र के कार्यों, प्लेटफार्म के शेडों के सुन्दरीकरण, ग्रेनाईट फ्लोरिंग आदि कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्किंग की जगह शिफ्ट करने तथा यात्री प्रतीक्षालयों में.और सुविधाएँ देने का निर्देश दिया।
निरीक्षण क्रम में वे सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया। यात्रियों की सुविधाओं के विकास की कार्य योजना पर परिचर्चा की। उन्होंने स्टेशन की अप्रोच रोड चौड़ीकरण करने, स्टेशन के पार्किंग को हटाकर उस स्थान पर द्वतीय प्रवेश द्वार बनाकर निकास और प्रवेश द्वार अलग करने, अतिक्रमण हटाने एवं स्टेशन पर कोच गाइडेन्स, वॉटर कूलर प्यूरीफायर के साथ, डिजिटल क्लॉक, एटीवीएम लगाने एवं यात्री प्रतीक्षालय में सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से छपरा रवाना हुए।
0 Comments