बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था देखी। मरीजों को दी जाने वाली दवाओं का जायजा लिया। उपस्थित डॉक्टरों और मरीजों से बातचीत कर जानकारी ली।बातचीत के दौरान उन्होंने पाया कि मरीजों को कुछ दवाएं बाहर से लिखी जाती है।
इस संबंध में उन्होंने डॉ. एससी यादव को निर्देश दिया कि कोई भी दवा बाहर से ना लिखी जाय। सारी दवाएं मरीजों को मुफ्त उपलब्ध कराई जाए। जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. संजय कुमार गोड़ और आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार को को निर्देश दिया कि वह भी ओपीडी शुरू करें और मरीजों को अधिक से अधिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं।
0 Comments