To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

सीएम योगी से मिले राज्यसभा के उपसभापति, बलिया की इस समस्या पर हुई बात

शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। सम्पूर्ण क्रांति के प्रणेता लोक नायक जय प्रकाश नरायण के गांव की समस्या मुख्यमंत्री दरबार में पहुंची है। राज्यसभा के उपसभापति क्षेत्र के दलजीत टोला (सिताब दियर) निवासी हरिवंश नारायण सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जेपी के गांव जयप्रकाश नगर के लोगों की बेवसी, लाचारी, पिछड़ेपन पर विस्तृत चर्चा करते हुए गांव की चिकित्सा व्यवस्था ठीक करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्यवाही करने का भरोसा राज्यसभा के उपसभापति को दिया है। 

राज्यसभा सभापति हरिवंश नारायण सिंह ने बताया है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण का मूल गांव जयप्रकाश नगर सिताबदियारा है, जो 27 टोलो का है। यह उत्तर प्रदेश के बलिया व बिहार के तीन जनपदों छपरा, आरा, भोजपुर में बटा हुआ है। यह पुराना अस्पताल सन् 1954 में संत सागर दास जी ने स्थापित कराया था। आचार्य विनोबा भावे व लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने सन् 1973 में यहां नया अस्पताल भवन का निर्माण कराया, जिसका जयप्रकाश नारायण के पत्नी प्रभावती देवी के नाम पर करने की इच्छा की गई थी। लेकिन उत्तर प्रदेश के कांग्रेसी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया था।

लोकनायक जयप्रकाश नारायण के कहने पर दलजीत टोला के बुजुर्गों ने जमीन दान देकर अस्पताल खोलने का पहल किया था। भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ। उसके बगल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बना, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिफ्ट कर दिया गया। आज भी यहां कोई चिकित्सा सुविधा नहीं है। मात्र एक चिकित्साधिकारी डॉ पवन सिंह तैनात है। महिला पुरुष कुल 8 चिकित्सकों, चार एएनएम, चार फार्मासिस्ट, दो वार्ड बॉय व ऑक्सीजन युक्त 32 बेड, एक्सरे लैब, टेक्नीशियन, पैथोलॉजी लैब सहित अन्य संसाधन की जरूरत है। 

उपसभापति ने बताया कि बिजली की व्यवस्था अच्छी हो गई है, किंतु पानी टंकी मे लिकेज के कारण वहां पानी नहीं आ रहा है। इस संदर्भ में कई बार जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों का ध्यान अपेक्षित किया था, किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। जब से चंद्रशेखर जी का निधन हुआ है। यह क्षेत्र प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उपेक्षित किया जा रहा है। आपसे आग्रह है कि प्रभावती देवी के नाम पर इस अस्पताल का नामकरण कर इसे संसाधनों से संलग्न कराएं। वही जयप्रकाश नगर के वृहदतर विकास के लिए उचित कार्य योजना लागू करें। उपसभापति के सभी सुझाव को ध्यानपूर्वक सुनते हुए मुख्यमंत्री ने इस पर तत्काल कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

Post a Comment

0 Comments