बलिया। बेसिक शिक्षा विभाग के लिए बुरी खबर है।शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के कम्पोजिट विद्यालय घोड़धप्पा पर तैनात सहायक अध्यापक दिनेश कुमार दूबे (36) पुत्र रामायण दूबे की मौत सड़क हादसे में हो गयी। हादसे की सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी व परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें : Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में युवक समेत दो की मौत
मूलरूप से मनियर थाना क्षेत्र के निपनिया बहदुरा निवासी दिनेश कुमार दूबे बतौर सहायक अध्यापक शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के कम्पोजिट विद्यालय घोड़धप्पा पर तैनात थे। बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जेपी नगर नई बस्ती स्थित आवास पर माता-पिता, पत्नी के साथ रहने वाले दिनेश कुमार दूबे होली के दिन गांव जा रहे थे। अभी वे शहर से सटे सुखपुरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुल के पास पहुंचे थे, तभी कार ने टक्कर मार दिया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल शिक्षक दिनेश कुमार दूबे को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। उन्हें मऊ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।
पूरे परिवार की दुनिया थे दिनेश
सड़क हादसे में जान गंवाने वाले शिक्षक दिनेश कुमार दूबे अपने माता-पिता के इकलौता पुत्र थे। 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्त दिनेश कुमार दूबे की शादी लगभग तीन साल पहले हुई थी। उनकी एक मासूम बेटी है। शिक्षक दिनेश कुमार दूबे की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है। इस घटना को असह्य बताते हुए प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, डॉ. राजेश पांडेय, तुषार कांत रात, विवेक कुमार सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
0 Comments