पकड़ी थाना क्षेत्र के जेठवार निवासी विनोद खरवार पुत्र मानिक चन्द भांटी गांव के ठिकेदार राजेश पासवान के साथ 22 जनवरी 2023 को राजकोट (गुजरात) कमाने गया था। एक दर्जन अन्य युवक भी गये थे। मृतक की पत्नी प्रतिभा का आरोप है कि वहां किसी दूसरे गुट से इन लोगों की अनबन हो गई थी। इसकी जानकारी विनोद ने होली के एक दिन पूर्व बातचीत के दौरान बताई थी और जल्द ही घर आने की बात कही थी। उसके बाद से विनोद खरवार का मोबाइल निरंतर बंद आ रहा था, जिसे लेकर प्रतिभा चिंतित थी।
हालांकि वह साथ गए राजा बाबू, दिनेश व ठेकेदार राजेश पासवान से बार-बार अपने पति के बारे में जानकारी लेती रही। परंतु उन लोगों द्वारा यही बताया जा रहा था कि उसका पति गांव के लिए चला गया है। वही वहां मौजूद लोगों द्वारा विनोद के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने 4 दिनों के बाद विनोद के शव को पहाड़ी के नीचे खाई में पाया। इस दौरान ठेकेदार राजेश पासवान द्वारा शव रविवार की देर रात गांव जेठवार लाया गया, जहां पत्नी प्रतिभा समेत बच्चे व परिजन बदहवास हो गए। पूरे गांव में मातम फैल गया। वहीं बड़ी बेटी सानिया (16), पुत्र कृष (14) तथा 9 वर्षीय दो जुड़वा बेटियां प्रिया और कुसुम को पिता की मौत ने झकझोर कर रख दिया है। पत्नी का आरोप है कि ठेकेदार व दो अन्य युवक राजा बाबू व दिनेश बार-बार उससे झूठ बोलते रहे।
अन्य गुट के युवकों से हुई थी मारपीट
पत्नी प्रतिभा की माने तो मकर संक्रांति पर घर आए विनोद दुबारा वहां जाना नहीं चाहता था। लेकिन ठेकेदार दबाव बनाकर 22 जनवरी को लेकर चला गया। वहां जाने के बाद किसी अन्य गुट के लोगों से कहासुनी हुई, जिसमे विनोद को मारपीट कर कहीं गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसकी बाद में मौत हो गई। उधर ठेकेदार राजेश पासवान का कहना है कि संबंधित पुलिस 14 युवकों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। जबकि कंपनी के जिम्मेदारों ने कंपनी के अंदर ऐसी किसी घटना से इंकार करते हुए मुआवजा देने में असमर्थता जताया है।
0 Comments