गाजियाबाद। जिले के मुरादनगर थाना क्षेत्र में एक परिवार के लिए होली का त्योहार मातम में बदल गया। यहां होली खेलने के बाद बाथरूप में नहाने गया कपल काफी देर तक बाहर नहीं निकला। बच्चों ने आवाज दी, लेकिन उनकी आवाज नहीं आई। पड़ोसियों ने आकर वेंटिलेशन का कांच तोड़कर कुंडी खोली तो दम्पत्ति अचेतावस्था में पड़े हुए थे। दोनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शहर की अग्रसेन मार्केट स्थित कॉलोनी में दीपक गोयल (40) परिवार सहित रहते थे। होली का त्योहार मना कर वह बाथरूम में नहाने चले गए थे। इसी दौरान दीपक गोयल और उनकी पत्नी शिल्पी (36) बेहोश हो गईं। यह देख परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन दोनों को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कि वेंटिलेशन नहीं होने और गीजर की गैस से दम घुटने की वजह से दम्पत्ति की मौत हुई है। होली के त्योहार पर दम्पती की मौत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
0 Comments