To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

रेल संरक्षा आयुक्त ने किया ट्रायल : बलिया के इन स्टेशनों के बीच 120 की रफ्तार से चली ट्रेन

बलिया। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा रेल यात्रियों को समय से उनके गंतव्य तक पहुंचाने, मालगाड़ियों के निर्बाध संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए सम्पूर्ण मंडल के रेल पथों का अविरामगति से दोहरीकरण एवं मूलभूत ढ़ाचों के विकास कार्य प्रगति पर है। इसी क्रम में वाराणसी मंडल द्वारा रेल पथ के दोहरीकरण की दिशा में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है, जिसके अंतर्गत बलिया-छपरा खण्ड पर स्थित बकुलहा-सहतवार (24.50 किमी) रेलखण्ड के विद्युतीकरण के साथ दोहरीकृत लाइन का मोहम्मद लतीफ खान रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल द्वारा संरक्षा निरीक्षण किया गया।


रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान सबसे पहले बकुलहां स्टेशन पहुंचे और किमी सं 21/5-6 पर स्थित स्टेशन पर नियंत्रण पैनल, संरक्षा से जुड़े कार्यालयों, संरक्षा सम्बन्धी अभिलेखों, संरक्षा मानकों के दृष्टिकोण से नए उपकरणों के संस्थापन, नए निर्माणों में सुरक्षा मानकों सहित अन्य परिचलनिक व्यवस्थाओं को जांचे। फिर संरक्षा सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों की सक्षमता एवं (PME) मेडिकल रिकॉर्ड भी चेक किया। इसके पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त मोटर ट्रॉली से लाइन नम्बर 2 से बकुलहां-सुरेमनपुर ब्लॉक खण्ड पर विद्युतीकरण के साथ दोहरीकृत रेल खण्ड पर रेलवे ट्रैक की संरक्षा, समपार फाटकों की कार्य प्रणाली तथा सेफ़्टी अभिलेखों की जांच करते हुए स्टेशन खण्ड़ में किमी 23 पर स्थित पॉइंट सं. 201A, किमी 28 पर स्विच एक्सटेंशन जॉइन्ट सं. 4 तथा इस खण्ड पर पड़ने वाले पुल-पुलिया, समपार फाटकों पर संरक्षा निरीक्षण कर किमी 28/4-5 पर सुरेमनपुर स्टेशन पहुंचे। स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद किमी सं. 36/6 से 37/1 पर कर्वेचर सं. 13 का इंडेन्ट का मापन किया।

रेल संरक्षा आयुक्त ने सुरेमनपुर-रेवती ब्लॉक खण्ड पर दल छपरा हाल्ट स्टेशन, किमी 37/4-5 पर स्थित समपार फाटक सं 16 A का संरक्षा निरीक्षण किया और गेटमैन से सेफ्टी प्रश्न पूछा और सही उत्तर पाकर संतुष्ट हुए। इसके बाद वे मोटर ट्रॉली से आगे बढ़े और किमी सं 38 /8-9 पर इंटरमीडिएट ब्लॉक स्टेशन रेवती पहुंचे और स्टेशन का फौरी निरीक्षण किया। इसके बाद वे मोटर ट्रॉली से सहतवार के लिए रवाना हुए। किमी 41/5-6 पर स्थित समपार फाटक सं. 14 C का गहन संरक्षा और सेफ़्टी गियरों का परीक्षण करते हुए किमी सं 46/9 से 47/0 तक निर्मित माइनर ब्रिज का निरीक्षण किया।

फाउंडेशन की गुणवत्ता परखते हुए किमी सं 47/3-4 पर स्थित सहतवार स्टेशन पहुँचे और स्टेशन पर दोहरीकृत स्टेशन का वर्क प्लान, डायग्राम एवं संरक्षा उपकरणों के संस्थापन के मानकों की जांच की। उपरोक्त दोहरीकृत रेल खंड पर स्वीकृति के उपरान्त इस रेलखंड पर परिचालन और अधिक सुगम तथा सुविधाजनक हो जाएगा। रेल संरक्षा आयुक्त ने रेलवे की गतिशीलता में निरंतर वृद्धि करते हुए अपनी कार्यकुशलता के सर्वोच्च मानकों के साथ कार्य करने पर विशेष बल दिया। सहतवार-बकुल्हां लगभग 24.5 किमी रेलखण्ड का स्पीड ट्रायल किया गया। रेल संरक्षा आयुक्त मो. लतीफ खान ने अपने संरक्षा निरीक्षण के उपरान्त सहतवार से बकुल्हां डाउन लाइन एवं बकुल्हां से सहतवार अप लाइन पर अधिकतम 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से स्पीड ट्रायल पूरा किया।

Post a Comment

0 Comments