To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

ढही कोल्ड स्टोर की छत, 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका Video

लखनऊ। संभल में गुरुवार की सुबह AR कोल्ड स्टोरेज की छत अचानक ढह गई, जिसके मलबे में 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस-प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया है। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। मौके पर डीएम और एसपी समेत कई अफसर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन कर 4 लोगों को गंभीर हालत में बाहर निकालकर चंदौसी अस्पताल भेजा है। 

कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के इस्लाम नगर रोड स्थित एआर कोल्ड स्टोर में रैक बनाकर आलू भरा जा रहा था। रैक ओवरलोड होने के कारण गिर पड़ी। उसके साथ कोल्ड स्टोर की छत भी नीचे आ गिरी। छत के मलबे और आलू के नीचे, वहां काम कर रहे 20-25 मजदूरों के दबने की आशंका है। 8 जेसीबी मलवा हटाने में लगी हैं। 

घटना से आक्रोशित लोगों ने कोल्ड स्टोर के केबिन में तोड़फोड़ की। सूचना पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। इस दौरान लोगों की पुलिस प्रशासन से नोकझोंक भी हुई। स्थानीय लोग भी मलबा हटाने में लगे हुए हैं। बचाव कार्य के लिए फायर कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस व अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

कर्मचारियों ने बंद की अमोनिया गैस 

कोल्ड स्टोर में हादसे के बाद अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा था। मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी व कर्मचारी मास पहन कर अंदर घुस गए और रिसाव हो रही अमोनिया गैस को बंद किया।

Post a Comment

0 Comments