सुखपुरा, बलिया। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारी समितियां बलिया नीरज कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा सहकारी समितियों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के साथ ही समिति के सदस्यों व किसानों का आर्थिक उन्नयन सुनिश्चित करने की है। इसी परिपेक्ष्य में भारत सरकार ने समस्त साधन सहकारी समितियों का नया नाम रखा है, जिसे अब बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति के नाम से जाना जाएगा। इसके माध्यम से समिति और किसान हित में समिति जो भी करना चाहे, वह बिना किसी अनुमति के कर सकती है।
साधन सहकारी समिति (Instrument Cooperative Society) सुखपुरा के नए नामकरण, भवन के जीर्णोद्धार एवं कायाकल्प का शुक्रवार को आयोजित लोकार्पण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारी समितियां नीरज कुमार ने कहा कि भारत सरकार भी सहकारिता के उत्थान के प्रति गंभीर है। यही कारण है कि केंद्र में पहली बार सहकारिता विभाग खोला गया है। सरकार द्वारा निर्देशित यह नियम पहली अप्रैल से प्रभावी हो जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि समिति पर गेहूं क्रय केंद्र खोलने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
एडीसीओ बांसडीह वीरेंद्र सिंह व शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक सुखपुरा कुंवर बहादुर सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया। समिति के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह व सचिव संजीव कुमार ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने लगभग एक दर्जन लोगों को सम्मानित किया, जिसमें समिति के सेवानिवृत्त सचिव भी शामिल रहे। ग्राम प्रधान अभिमन्यु चौहान, सुरेश सिंह, अरविंद सिंह, गिरिजा शंकर सिंह, पारसनाथ सिंह, विक्रमा राम, छबीला यादव, मुलायम यादव, राजदेव प्रसाद, पारस चौहान, मोबिन आलम आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सभापति विजय सिंह व संचालन संजीव कुमार ने किया।
0 Comments