रेवती, बलिया। नगर पंचायत रेवती के वार्ड नंबर 10 में मनबढ़ो ने घर में घुसकर न केवल एक युवक की जमकर पिटाई की, बल्कि चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर भी दिया। यही नहीं, बेटे की बचाव में आये माता-पिता के साथ भी मनबढ़ों ने मारपीट किया।घायल युवक को आनन-फानन में परिजनों ने सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें : बलिया : सड़क हादसे में सहायक अध्यापक की मौत, मचा कोहराम
नगर पंचायत रेवती वार्ड नंबर 10 स्थित बुढ़वा शिव मंदिर के समीप किसी बात को लेकर करीब एक दर्जन से अधिक युवक रेवती वार्ड नंबर 7 निवासी शिब्बू चौबे पुत्र हरिकेश्वर उर्फ रिंकू चौबे को लाठी डंडे से मारने लगे। इस बीच शिबू अपने घर की तरफ भागकर घर में घुस गया। मनबढ़ युवक शिबू का पीछा करते हुए उसके घर में भी घुस गए तथा लाठी डंडे से पीटते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान शिबू को मारपीट से बचाने गए उसके माता-पिता से भी मनबढ़ युवकों ने मारपीट किया। मारपीट में गंभीर रूप से घायल शिबू को आनन-फानन में परिजनों तथा ग्रामीणों द्वारा सीएचसी रेवती पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
0 Comments