बलिया। रेवती पुलिस ने अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह व उनि धर्मेन्द्र दत्त मय फोर्स ने मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त मिथलेश यादव पुत्र पारस यादव (निवासी मझवलिया मांझी जनपद सारण, बिहार) को बुझावन बाबा चबूतरे के पास ग्राम खरिका से 90 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व शराब बनाने की सामग्री के साथ अभियुक्त उमेश यादव पुत्र परमात्मा यादव (निवासी मझवलिया मांझी, सारण, बिहार) को बांसकोठी ग्राम भाखर के पास से 80 लीटर अपमिश्रित शराब तथा शराब बनाने की सामग्री नौसादर, फिटकरी, यूरिया व नमक के साथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त उमेश यादव की जामातलाशी में 01 तमंचा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।
0 Comments