बलिया। भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह के लाइव शो में पत्थरबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पवन सिंह स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं, तभी एक पत्थर उनके कान के पास लगता है। पत्थर से भोजपुरी स्टार को चोट लगी है। तोड़-फोड़ व बवाल को पुलिस ने लाठी भांजकर शांत कराया।
जिले के नगरा थाना क्षेत्र के निकासी गांव में एक व्यक्ति ने घर मांगलिक कार्यक्रम था। इसमें पवन सिंह, शिल्पी राज और अंजना सिंह को बुलाया गया था। पवन को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी । इसके लिए आयोजकों ने प्रशासन से अनुमति ली थी। सुरक्षा के लिए कई थानों की फोर्स व पीएसी लगाई गई थी।
बताया जा रहा है कि पवन स्टेज पर पहुंचे तो भीड़ में से ही किसी ने जाति विशेष पर पवन द्वारा पूर्व में गाए गीत को गाने की फरमाइश कर दी। पवन ने गीत को गाने से मना कर दिया। इसके बाद पवन को लक्ष्य करके किसी ने पत्थर मारा। पत्थर पवन को लगा तो वे भी आगबबूला हो गये। माइक पर ही उन्होंने धमकी भरे लहजे में बोलना शुरू कर दिया। कहा कि ये कौन महानुभाव हैं जो भीड़ में छिपकर पत्थर मार रहा है। ये कौन दुश्मन है जिसने मुझे पत्थर से मारा है। बताओ चोट लग जाएगी तो कितने लोगों का पैसा फंस जाएगा, काम रुक जाएगा। इतनी भीड़ में सब चाहने वाले आए हैं ये कौन मेरा दुश्मन आया है। तुम्हारे अंदर अगर पावर है तो सामने आकर दिखाओ। छुपकर वार मत करो, ये लाखों की संख्या में पता नहीं चलेगा क्या हुआ और कहां चले गए। किसी के एक पत्थर से पवन को कोई रोक नहीं पाएगा, आज तक कोई रोक नहीं पाया है।
पवन के स्टेज से भड़कते ही बवाल बढ़ गया। भीड़ कुर्सियां तोड़नी शुरू कर दी। पथराव शुरू कर दिया। बैरिकेडिंग तोड़ दी। भगदड़ की स्थिति बन गई। तुरंत पुलिस और पीएसी ने मोर्चा संभाला। लाठीचार्ज करके उपद्रवियों को खदेड़ा। कुछ घंटों बाद जब मामला शांत हुआ तो गायिका शिल्पी राज ने स्टेज पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। उन्होंने भीड़ को शांत कराया। हालांकि, पवन सिंह दोबारा स्टेज पर नहीं आए। फिर देर रात तक शिल्पी के गीतों का दर्शको ने आनंद लिया।
0 Comments