बलिया। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह व निरीक्षक अपराध संजय शुक्ला के मार्ग दर्शन में उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला चौकी प्रभारी सिविल लाइन मय फोर्स को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने टॉप-10 के शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से चोरी की दो बाइकें बरामद की है।
चौकी प्रभारी सिविल लाइन प्रभाकर शुक्ला देखभाल क्षेत्र के महावीर घाट पर मौजूद थे, तभी मुखबीर खास की सूचना पर राम जानकी मंदिर मकदुमही के पास घेराबंदी कर खड़े व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम विकास उर्फ माझिल पुत्र ओम प्रकाश ठाकुर (निवासी : सुल्तानपुर, थाना रसड़ा) बताया। उसके कब्जे से मोटर साइकिल यूपी 60 एई 4586 ग्लैमर ब्लैक कलर की बरामद हुई। वहीं, बिना नम्बर प्लेट की नीले रंग की ग्लैमर बाइक भी उसके पास से मिली।
पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो बताया कि मैने जनपद के कई स्थानो से वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बाइक पर फर्जी नंम्बर प्लेट लगाकर उसका चेचिस नं. बदल कर फर्जी कागजात तैयार आस पास के जनपदों व बिहार प्रांत में बेचता हूं। भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बाइक चोरी करता हूं। इससे पहले मै कई बार जेल जा चूका है। मेरा यही पेशा है। पुलिस ने धारा 411, 413, 414 भादवि में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया।
वहीं, इस अपराधी की गिरफ्तारी से धारा 411, 414, 420, 467, 468 व 471 (थाना कोतवाली, बलिया) का अनावरण हो गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ल व चन्द्र प्रकाश कश्यप, एचसी राजेश राय, मनोज यादव क्राइम टीम, गिरीश यादव क्राइम टीम, अभय प्रताप क्राइम टीम शामिल रहे।
0 Comments