एके भारद्वाज
हल्दी, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी सैनिक का शव रविवार की देर शाम पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था, वहीं उसके दरवाजे पर ढ़ांढ़स बंधाने वालों का तांता लग गया।
हल्दी, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी सैनिक का शव रविवार की देर शाम पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था, वहीं उसके दरवाजे पर ढ़ांढ़स बंधाने वालों का तांता लग गया।
सुल्तानपुर गांव निवासी सुजीत प्रजापति (40) पुत्र केशो प्रजापति की तैनाती जोधपुर में थी। वहीं, पर हार्ट अटैक आने के बाद साथी जवानों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आर्मी के जवान रविवार की देर शाम शव लेकर गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया।
सुजीत पांच जनवरी 2005 में आर्मी ज्वाइन किये थे। मिलनसार प्रवृति के धनी सुजीत की असमय मौत से हर कोई मर्माहत है। पत्नी रेनू देवी, पुत्र अभय कुमार व पुत्री मुस्कान की चीत्कार से मौजूद लोगों की आंखों का कोर भींग गया था। जवान का अंतिम संस्कार गंगा नदी के पचरुखियां घाट पर सम्मान के साथ किया गया। साथी जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर से अंतिम विदाई दी।
0 Comments