बलिया। हमेशा अपने नए कार्यो से विद्यालय को नया मुकाम देने वाली प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर की शिक्षिका अंजली तोमर ने अपने पापा का जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया। तैनाती वाले विद्यालय को हरा-भरा बनाने के लिए आम, अशोक, चितवन और जामुन इत्यादि के 101 पौधे समर्पित किया।
अंजली तोमर ने बताया कि इस प्रकार का विचार मेरे मन में इसलिए आया कि पौधे लगाने से एक तो पर्यावरण की सुरक्षा होती है, दूसरा विद्यालय का सुंदरीकरण भी होगा। विद्यालय का वातावरण स्वच्छ होने से शिक्षा पर भी असर पड़ता है। जब किसी भी विद्यालय का भौतिक परिवेश हरा भरा होता है तो वहां का शैक्षिक वातावरण अच्छा होता है। इस सभी बातों को दृष्टिगत रखते हुए मैं अपने पिता जी के जन्मदिन पर विद्यालय प्रांगण में पौधा लगाने का निश्चय किया। मेरे इस सोच को धरातल पर फलीभूत करने में मेरे विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव का अहम योगदान है।
0 Comments