घटना एक मार्च की शाम की है। सहतवार थाना क्षेत्र के रजौली-कुम्हैला मार्ग पर जिम से घर लौट रहे मनीष मिश्रा को बाइक सवार बदमाशों ने पीठ पर गोली मार दी थी। मनीष का उपचार वाराणसी में चल रहा है। घटना के बाद मनीष ने किसी से किसी प्रकार के विवाद से मना कर दिया था। वहीं, छोटे भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में शुरू की।
एसपी राज करन नय्यर ने मामले का जल्द खुलासा के लिए चार टीमें गठित की थी। पुलिस ने मनीष के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर कुछ रिश्तेदारों से पूछताछ की तो चौकान्ने वाली बात सामने आयी। फिर पुलिस ने मौसेरे भाई धीरज कुमार मिश्रा पुत्र अश्वनी कुमार मिश्रा (निवासी ससना थाना जनता बाजार जिला सारण छपरा बिहार) से पूछताछ किया तो पूरा मामला खुल गया।
अभियुक्त धीरज कुमार मिश्रा ने पुलिस को बताया कि मनीष मिश्रा उसका मौसेरा भाई है। मनीष से विवाद के चलते मैने अपने दोस्त के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया था। इसके लिए मैने अपने दोस्त मुकेश यादव (शूटर) को 50 हजार रुपये भी दिया था। उसने तीन युवकों संग घटना को अंजाम दिया। गोली मारने वाले शूटर नए थे, वह डर के मारे एक ही गोली मार कर भाग निकले।
थानाध्यक्ष सहतवार मनोज कुमार सिंह मय फोर्स ने मुखबिर की सूचना पर धीरज के अलावा मुकेश यादव पुत्र जगलाल राय (निवासी रूसी थाना जलालपुर जिला सारण छपरा बिहार), शिवकुमार प्रसाद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद (निवासी रूसी थाना जलालपुर जिला सारण छपरा बिहार) व उपेन्द्र राम पुत्र रामानन्द राम (निवासी कुमना भेरवनिया थाना कोपा जिला सारण छपरा, बिहार) को रेलवे स्टेशन सहतवार के पास से गिरफ्तार कर लिया। जामातलाशी में अभियुक्त मुकेश यादव के पास से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम*
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सहतवार थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, कां. दुर्गेश पटेल, रविशंकर, राजन यादव व आकाश कुमार शामिल रहे।
0 Comments