To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े दो शराब तस्कर


एके भारद्वाज
हल्दी, बलिया। हल्दी पुलिस ने वृहस्पतिवार की सुबह 02 तस्करों को पांच पेटी अवैध शराब तथा दो तमन्चा व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है। ये दोनों टाटा सफारी से शराब बिहार लेकर जा रहे थे। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को चालान न्यायालय कर दिया।

थानाध्यक्ष हल्दी सुनील कुमार सिंह तथा उनि राधेश्याम सरोज मय हमराह क्षेत्र के मझौवा ढाले पर मामूर थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष व उपनिरीक्षक ने अपने हमराहियों के साथ मझौवा ढाले के पास NH 31 पर बैरियर लगाकर बलिया की तरफ से आने वाले वाहनों की संघन चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में एक टाटा सफारी नं. UP 80 CD 6239 को रोक तलाशी ली गयी तो वाहन में 05 पेटी कार्टून के अन्दर प्रत्येक कार्टून में 48 क्वाटर अंग्रेजी शराब 8PM पाऊच शराब मिला।

वाहन की सघनता से तलाशी लेने पर अभियुक्तगण के पास से 01-01 तमन्चा व जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। हल्दी पुलिस ने बरामद माल को कब्जे में लेने के साथ ही दोनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया। पूछ-ताछ पर दोनों ने क्रमशः अपना नाम अनूप सिंह पुत्र स्व. मुन्सी राम सिंह (निवासी नकलोई थाना सदर जनपद सोनीपत हरियाणा) तथा विजेन्द्र सिंह पुत्र स्व. महासिंह (निवासी विकास नगर काकरोई मार्ग ओपी रोड चौकी 23 सेक्टर, थाना सीटी, जनपद सोनीपत, हरियाणा) बताया। 

अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनो लोग मिलकर अवैध शराब को उत्तर प्रदेश से बिहार ले जाकर उंचे दांमों में बेंचकर आर्थिक लाभ कमाते है ।थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों का पहले का भी आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय के लिए चलान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष,उपनिरीक्षक के साथ हे० का. राकेश पाल, हर्षित पाण्डेय, अवधेश यादव व बीर सिंह यादव (चालक) रहे।

Post a Comment

0 Comments