बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में नगरा पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने धारा 363, 366 भादवि, 16/17 पाक्सो एक्ट व 3 (2) वी, 3 (2) वीए एससी/एसटी एक्ट के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
बृजेश सिंह थानाध्यक्ष नगरा मय फोर्स देखभाल क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच, मुखबीर की सूचना के आधार पर अभियुक्त अरूण गुप्ता पुत्र स्व. विक्रमा गुप्ता (निवासी कुड़सर थाना हलधरपुर जनपद मऊ) को घोघरा पुलिया के पास से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बृजेश सिंह, कां. चन्दन यादव व सूरज निषाद शामिल रहे।
0 Comments