शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। सम्पूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नरायण के गांव का अस्पताल अपने हाल पर आंसू बहा रहा था। लेकिन राज्यसभा के उप सभापति क्षेत्र के दलजीत टोला (सिताबदियर) निवासी हरिवंश नारायण सिंह की पहल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयप्रकाश नगर का कायकल्प शुरु हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन की मरम्मत, परिसर की साफ-सफाई, पेयजल व शौचालय की माकूल व्यवस्था करने का कार्य हो रहा है। वहीं, आधा दर्जन चिकित्सा कर्मियों की तैनाती भी यहां कर दी गयी है। इससे गांव के लोगों को लगने लगा है कि अब इस दूरदराज के इलाके से इलाज कराने के लिए जिला मुख्यालय या सीएचसी सोनबरसा नहीं जाना पड़ेगा।
बैरिया, बलिया। सम्पूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नरायण के गांव का अस्पताल अपने हाल पर आंसू बहा रहा था। लेकिन राज्यसभा के उप सभापति क्षेत्र के दलजीत टोला (सिताबदियर) निवासी हरिवंश नारायण सिंह की पहल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयप्रकाश नगर का कायकल्प शुरु हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन की मरम्मत, परिसर की साफ-सफाई, पेयजल व शौचालय की माकूल व्यवस्था करने का कार्य हो रहा है। वहीं, आधा दर्जन चिकित्सा कर्मियों की तैनाती भी यहां कर दी गयी है। इससे गांव के लोगों को लगने लगा है कि अब इस दूरदराज के इलाके से इलाज कराने के लिए जिला मुख्यालय या सीएचसी सोनबरसा नहीं जाना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों राज्यसभा के उपसभापति ने शिष्टाचार मुलाकात के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयप्रकाश नगर की दुर्व्यवस्था की बात मुख्यमंत्री से बताई थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक साथ इस अस्पताल में कई कार्य शुरू हो चुके है। यहां तैनात डाक्टर पवन कुमार सिंह के अलावा प्रयोगशाला प्रविधिक हरेन्द्र कुमार वर्मा, रंजना प्रजापति, निधि यादव, सपना सिंह व कुमारी पूजा को नर्स के पद पर तैनात किया गया है। वहीं पिंटू रावत को स्वीपर पद पर तैनाती दी गयी है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी मुरलीछपरा डाक्टर देवनीति सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर जयंत कुमार द्वारा और चिकित्साधिकारियों व चिकित्सा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। फिलहाल कार्य प्रगति पर है।
0 Comments