दुबहर, बलिया। बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालयों से संबद्ध आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकत्री एवं उसी विद्यालय के नोडल अध्यापक तथा अभिभावकों का एक दिवसीय कार्यशाला बीआरसी दुबहर पर सोमवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दुबहर के प्रधान प्रभात पांडेय एवं खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार झा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा टीएलएम प्रदर्शनी लगाई गई, जो काफी सराहनीय रही।
प्रशिक्षण में निपुण भारत अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल वाटिका स्थापित कर आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को कक्षा एक में प्रवेश लेने के लिए तैयार करने के लिए उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने हेतु आवश्यक गतिविधि एवं विभिन्न उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई। आंगनबाड़ी सुपरवाइजर विनीता श्रीवास्तव, मंजू सिंह, शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजीत पांडेय, गणेशजी सिंह, डॉ अब्दुल अव्वल, विद्यासागर गुप्ता, नित्यानंद तिवारी, अल्ताफ अहमद, अमरेश ओझा, राजेश पांडेय, महेश सिंह, अनिल श्रीवास्तव, शशिकांत पांडे, विजेता सिंह आदि लोग रहे। संचालन विद्यासागर गुप्ता ने किया।
0 Comments