To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बच्चे का शव लेकर जा रही कार का एक्सीडेंट, मां-बेटे समेत पांच की दर्दनाक मौत

Road Accident in Sultanpur : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर स्थित भेलारा गांव के पास रविवार को दिल्ली से बिहार जा रही कार अनियंत्रित होकर डंपर में पीछे से घुस गई। हादसे में कार पर सवार मां-बेटे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने कार में फंसे सभी लोगों के शवों को बाहर निकाला। वहीं, मौके पर पहुंचे डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा ने स्थिति का जायजा लिया। डीएम ने बताया कि हादसे में शिकार हुए लोगों के परिजनों को सूचना दी गई है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बिहार के सासाराम के रहने वाले सलीम का साढ़े तीन महीने का बेटा एहसान का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। परिवार वाले उसे इलाज के लिए दिल्ली लेकर गए थे, जहां एहसान की दिल्ली में मौत हो गई। रविवार को सलीम की पत्नी रुखसार (31) अपने बेटे के शव को लेकर परिवार के ही साइना खातून (37) पत्नी गुड्डू, साहिल खान (19) (मां-बेटा), जमिला पत्नी जमाल व कार चालक शारूख (28) के साथ बिहार के लिए निकले थे। कार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से होते हुए बिहार जा रही थी, जो रविवार दोपहर एक्सप्रेस वे KM-183 पर हादसे का शिकार हो गई।

हादसे में सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार सवारों के शव भी बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गए थे। हादसे के बाद मौके पर एसडीएम, सीओ और एसओ भी तुरंत पहुंच गये। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की टीम भी पहुंची है। सभी बॉडी को पोस्टमार्टम में भिजवा कर परिजनों को सूचना दे दी गई है। 

Post a Comment

0 Comments