रोहित सिंह मिथिलेश
बलिया। रेलवे स्टेशन-मालगोदाम रोड पर शनिवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने कई ट्रकों को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग को रेलवे स्टेशन के पास जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को शांत करने में देर रात तक जुटी रही। इस दौरान चित्तू पांडेय चौराहा से रेलवे स्टेशन के आगे तक घंटों जाम की स्थिति बनी है।
बलिया। रेलवे स्टेशन-मालगोदाम रोड पर शनिवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने कई ट्रकों को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग को रेलवे स्टेशन के पास जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को शांत करने में देर रात तक जुटी रही। इस दौरान चित्तू पांडेय चौराहा से रेलवे स्टेशन के आगे तक घंटों जाम की स्थिति बनी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर (हरिजन बस्ती) निवासी सूरज (27) रेलवे स्टेशन के समीप सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। इससे मौके पर ही सूरज की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। सूरज को मृत देख लोग आक्रोशित हो उठे। सड़क जाम करने के साथ ही वाहनों को क्षतिग्रस्त करना शुरू कर दिया। करीब दर्जनभर ट्रकों के शीशे भी तोड़े।
0 Comments