सिकंदरपुर, बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखपुर निवासी एक युवक ने गुरुवार को खुदकुशी कर ली। इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा बताया जा रहा है। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
बताया जाता है कि अनिल कन्नौजिया (24) पुत्र राजेंद्र कन्नौजिया का बुधवार की शाम अपने पिता से ही पैसे को लेकर तू तू मैं मैं हुई थी। हालांकि पिता ने कुछ दिनों के बाद आर्थिक सहयोग का आश्वासन भी दिया था। परिजनों का कहना है कि उसके बाद भी अनिल शराब पीकर अपने पिता के साथ मारपीट किया। परिजनों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। इस बीच वह रात में ही घर से कहीं चला गया।
गुरुवार की सुबह वह एक बार फिर शराब के नशे में घर पहुंचा और पिता से पैसे की मांग करने लगा। राजेंद्र कन्नौजिया ने अनिल को परिस्थियों से अवगत कराते हुए फिलहाल पैसे देने में असमर्थता जताई तो पुनः मारपीट की नौबत खड़ी हो गई। लेकिन मौके पर मौजूद अनिल के दो भाइयों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया। उसके बाद अनिल अपने कमरे में चला गया और साड़ी का फंदा बना कर झूल गया। घरवालों को इसकी जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। इस बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
0 Comments