To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : वार्षिक समारोह में कुलपति ने शिक्षकों को दिये यह संदेश, इस कम्पोजिट विद्यालय को लेकर बीएसए का बड़ा ऐलान


उमेश सिंह
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पांडेय ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय पठन-पाठन के अलावा बच्चों के व्यक्तित्व निखार पर भी काम करना होगा, ताकि उनमें सृजन, उत्सुकता एवं दूसरों के दुख में दुखी होने का जज्बा पैदा हो सकें। यही बच्चे आगे चलकर राष्ट्र को अपना सर्वस्व अर्पण करने को तैयार होंगे। कुलपति सोमवार को शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के कन्या कम्पोजिट विद्यालय सुखपुरा पर आयोजित वार्षिक समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी।

उन्होंने माताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वह अपनी बेटियों को बेटी ही रहने दें। उनके किसी उपलब्धि पर बेटा कह कर संबोधित नहीं करें। आपकी बेटियां ही आपके बेटों से अधिक आपका नाम रोशन करेंगी। बीएसए मनिराम सिंह ने आश्वासन दिया कि यदि इसी तरह इस विद्यालय का परफॉर्मेंस रहा तो यह विद्यालय यथा शीघ्र निपुण विद्यालय घोषित कर दिया जाएगा। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया। 

प्रियंका, जूही, साक्षी, प्रतिभा, आराधना, ज्योति, रिया, गुड्डी, रंजन की प्रस्तुतियों को काफी सराहना मिली। विद्यालय के मेधावी  छात्र-छात्राओं को कुलपति और बीएसए ने मेडल देकर सम्मानित किया। वहीं, कुलपति ने विद्यालय की रसोइयों को सम्मान दिया। वार्षिक प्रतिवेदन अरविंद उपाध्याय ने प्रस्तुत किया, जबकि स्वागत शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने किया। 

ग्राम प्रधान अभिमन्यु चौहान, संजय दुबे, जिले के प्रथम नवाचारी शिक्षक उमेश सिंह, संतोष गुप्ता, नीलम श्रीवास्तव, मीना उपाध्याय, ओमप्रकाश उपाध्याय, अंकिता पांडेय, संदीप कुमार सक्सेना, जयंत सिंह आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य विजय शंकर सिंह व संचालन चंद्रकांत पाठक ने किया।

Post a Comment

0 Comments