बलिया। शिक्षा क्षेत्र सोहांव के कम्पोजिट विद्यालय बड़ौरा पर तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज कुमार सिंह बंटी का असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही शिक्षा जगत स्तब्ध रह गया। मिलनसार प्रवृति के धनी नीरज कुमार सिंह बंटी के निधन से हर कोई मर्माहत है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, डॉ. राजेश पांडेय, अजय मिश्र व सोहांव ब्लाक अध्यक्ष तुषारकांत राय इत्यादि शिक्षक व शिक्षक नेताओं ने संवेदना व्यक्त करते हुए उनके निधन को अपूरर्णीय क्षति बताया। वहीं, कम्पोजिट विद्यालय बड़ौरा के शिक्षकों ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की।
0 Comments