बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने चितबड़ागांव में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य के शुरुआत को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा किया। यहां 27 फरवरी को केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आगमन प्रस्तावित है।
गौरतलब हो कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी 27 फरवरी को ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य की शुरुआत करने बलिया आ रहे है। उनका कार्यक्रम चितबड़ागांव में प्रस्तावित है। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है।जिलाधिकारी ने मंत्री के आगमन के लिए हेलीपैड, मंच निर्माण और पार्किंग की व्यवस्था का जायजा लिया।
बताते चलें कि अनौपचारिक रूप से सूचना मिली है कि 27 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी आगमन जनपद में हो सकता है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, अपर जिलाधिकारी राजेश सिंह के अतिरिक्त चितबड़ागांव के ईओ अनिल कुमार उपस्थित थे।
0 Comments