To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : पुण्यतिथि पर सेना मेडल से सम्मानित शहीद विजय शंकर यादव को दी श्रद्धांजलि


हरेराम यादव/एके भारद्वाज
मझौवां/हल्दी, बलिया। ग्राम पंचायत रेपुरा निवासी सेना मेडल से सम्मानित अमर शहीद विजय शंकर यादव की 26वीं पुण्यतिथि प्राथमिक विद्यालय रेपुरा के प्रांगण में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि संग्राम सिंह यादव व विशिष्ठ अतिथि नारद राय, पूर्व प्रधान राजेंद्र यादव, कैप्टन आरके राय, सैनिक प्रकोष्ठ बेलहरी अध्यक्ष रामकुमार यादव व 10वीं बटालियन असाम राईफल के हवलदार राजकुमार शामिल हुए।

इस दौरान शहीद की पत्नी रीता देवी को साल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। शहीद विजय शंकर यादव अमर रहे अमर रहे... के नारों से इलाका गूंज उठा। गायक विदेशी लाल यादव की देश भक्ति गीतों से मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई।

इस मौके पर पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, एसएन सिंह, दयाशंकर पाण्डेय, अंगद सिंह, कमला यादव, उदय यादव, परमेश्वर यादव, बलिराम यादव, कमलेश यादव, दीपक यादव, मनोज अंसारी, सुदर्शन राम, बलराम गुप्ता, अभय पटेल, रविन्द्र यादव, निर्मल यादव, पिन्टु चौधरी, कमलेश राय, अखिलेश राय, पारस यादव, पप्पू चौधरी, बबलू साहु, शिवकुमार यादव आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments