To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

15 से 24 फरवरी तक परिवर्तित रूट पर चलेगी यह ट्रेन

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुविधा के लिए दक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट-बल्हारशाह रेल खंड के मकूडी-विरूर स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के निर्माण के परिप्रेक्ष्य में प्री-नाॅन इंटरलाॅक एवं नाॅन इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन  किया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन

-सिकन्दराबाद से 15 से 24 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग काजीपेट-बल्हारशाह-नागपुर-इटारसी-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मेडचल-निजामाबाद-मुदखेड-अदिलाबाद-माजरी जं. के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी काजीपेट, पेडपल्ली, रामगुंडम, मंचिर्याल, वेलमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह एवं चन्दरपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

-दानापुर से 15 से 23 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-इटारसी-नागपुर-बल्हारशाह-काजीपेट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग माजरी जं.-अदिलाबाद-मुदखेड-निजामाबाद-मेडचल के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी चन्दरपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेलमपल्ली, मंचिर्याल, रामगुंडम, पेडपल्ली, काजीपेट स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

Post a Comment

0 Comments