दक्षेश्वर नागार्जुन नीलेश्वर,
करते प्रणाम हैं।
रामेश्वर जागेश्वर, गणपिता त्रिपुरारी,
चंद्रधारी शिवदानी,
गौरी सदा वाम हैं।
विशेश्वर भूतेश्वर, शिव जोगी नागेश्वर,
सर्पधारी हठयोगी,
कई तेरे नाम हैं।
करते प्रणाम हैं।
रामेश्वर जागेश्वर, गणपिता त्रिपुरारी,
चंद्रधारी शिवदानी,
गौरी सदा वाम हैं।
विशेश्वर भूतेश्वर, शिव जोगी नागेश्वर,
सर्पधारी हठयोगी,
कई तेरे नाम हैं।
स्मिता सिंह
बेसिक शिक्षिका, बलिया (उ.प्र.)
0 Comments