बांसडीह, बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बांसडीह रोड स्थित आभूषण की दो दुकानों से चोरों ने करोडों के सोने चांदी के आभूषण के साथ लाखों रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। एक ही रात चोरी की दो घटनाओं से इलाके में हड़कम्प मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बांसडीह कस्बे के रहने वाले दो सगे भाई लालबाबू सोनी एवं ताराचंद सोनी की दुकान बांसडीह रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसडीह रोड सहतवार मार्ग पर बाजार में शारदा ज्वेलर्स के नाम से है। शुक्रवार की रात चोरों ने दुकान के पीछे लगे रोशनदान को तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस को दिए गए तहरीर के अनुसार लालाबाबू सोनी अपना दुकान शुक्रवार की शाम 5:30 बजे बंद कर अपने घर बांसडीह चले आये। रात्रि दुकान के पीछे से रोशनदान को तोड़कर चोरों ने प्रवेश कर अलमारी को तोड़कर सभी सामान गायब कर दिया। शनिवार की सुबह घटना की जानकारी मकान मालिक के लड़के अभिषेक उर्फ बिट्टू ने मोबाइल पर चोरी की सूचना दी। पीड़ित लालाबाबू सोनी के मुताबिक, वे भागकर दुकान पर पहुंचे तो अलमीरा पूर्णतया तोड़ दी गई थी। अलमीरा से नया एवं पुराना आभूषण सोने का 1 किलो 900 ग्राम एवं चांदी का 54 किलोग्राम तथा दो लाख रुपए नकद गायब था।
वही, इस घटना में दूसरे भाई ने तहरीर में लिखा है कि मैं अपनी दुकान शुक्रवार की सायं करीब पांच बजे बंद करके घर बांसडीह चला गया। शुक्रवार की देर रात्रि दुकान के पीछे लगे हुए रोशनदान को तोड़कर चोरों द्वारा अंदर प्रवेश कर तिजोरी तोड़कर सारा सामान चुरा लिया गया। घटना की सूचना मकान मालिक ने सुबह मोबाइल फोन से दिया। भागते हुए मैं दुकान पर पहुंचा तो देखा कि अलमीरा टूटी हुई थी। उसमें रखा सोने का आभूषण नई पुरानी लगभग 900 ग्राम व चांदी का लगभग 30 किलोग्राम तथा नकदी एक लाख रुपए गायब था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Comments