मोहनलालगंज कस्बे के उत्तरगांव के बाग में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। उसकी शिनाख्त दिलीप कुमार के रूप में हुई। दिलीप की शादी तय हो गई थी। सोमवार को सगाई की रश्में पूरी हुई थी। 20 फरवरी को तिलक था। इसकी तैयारी में पूरा परिवार जुटा था, पर हादसे से खुशियां मातम में बदल गईं।
लखनऊ। मोहनलालगंज कस्बा अंतर्गत उत्तरगांव के एक बाग में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला, जिसकी शिनाख्त दिलीप कुमार (24) के रूप में हुई। युवक की सगाई पांच दिन पहले ही हुई थी। पुलिस को उसके पास से सुसाइड नोट मिला, जिससे यह बात सामने आयी है कि युवक अपनी गर्लफ्रेंड व उसके दोस्तों की ब्लैकमेलिंग से परेशान था। वे लोग दुष्कर्म के फर्जी केस में जेल भिजवाने की धमकी देकर पैसा वसूलते थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनौर के शिवगुलामखेड़ा गांव निवासी दिलीप के पिता भंडारी लाल की तहरीर पर पुलिस ने गर्लफ्रेंड सोनम व उसके साथियाें के विरुद्ध ब्लैकमेल करने, धमकाने व आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज किया है। भंडारी लाल ने बताया कि बड़ा बेटा दिलीप कुमार बढ़ई था। शनिवार सुबह दिलीप सरोजनीनगर में काम पर जाने की बात कहकर निकला था। कुछ ही देर बाद उसका शव मोहनलालगंज के उत्तरगांव के पास बाग में फंदे से लटकता मिला। दिलीप की मौत से पिता भंडारी लाल, मां सुभाषिनी, भाई संदीप व अंकित तथा बहन का रोते-रोते बुरा हाल है।
मृतक की पैंट की जेब में मोबाइल, पर्स व एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में दिलीप ने लिखा है कि गर्लफ्रेंड ने मुझे जाल में फंसाया। उसकी तीन सहेलियां व तीन अन्य पुरुष दोस्तों ने मुझे ब्लैकमेल करना शुरू किया। पांच महीने से पैसा वसूल रहे हैं। धमकी दे रहे हैं कि शादी नहीं करने देंगे। दुष्कर्म का केस दर्ज करवाकर जेल भिजवाएंगे। लगातार पैसा की मांग कर रहे हैं। इन सभी ने गैंग बना रखा है। तमाम लोगों को इसी तरह से अपने जाल में फंसाकर पैसा वसूलने का खेल करते हैं। मैं त्रस्त हो चुका हूं। मुझे मरने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
0 Comments