To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

ससुराल विदा होने से पहले दुल्हन ने कर दिया यह कांड

हरदोई। सामूहिक विवाह समारोह में सात फेरे लेने के बाद दुल्हन की विदाई 15 फरवरी को होनी थी। घरवाले पूरी तैयारी कर लिये थे, लेकिन अफसोस। शादी से पहले ही युवती अपनी बड़ी बहन के देवर संग फरार हो गई। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाली थाने के इनायतपुर निवासी एक युवक की पिछले साल 12 दिसम्बर को सवायजपुर कोतवाली के गांव पाण्डेय पुर के खेल मैदान में सामूहिक विवाह समारोह में अरवल थाने के एक गांव की लड़की से शादी हुई थी। विवाह समारोह में दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए, लेकिन उसकी विदाई नहीं हुई थी। युवती के पिता धूमधाम से विदाई करना चाहते थे, जिसकी तारीख भी 15 फरवरी तय हो चुकी थी। 

दूल्हे ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि विदाई से पहले उसकी दुल्हन अपनी बड़ी बहन के देवर के साथ कहीं फरार हो गई। शादी में दिया गया 51 हज़ार रुपये भी अपने साथ साथ ले गई है। इस बारे में एसएचओ पाली राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि सारे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments