बलिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेत नारायण गुट की बैठक कुंवर सिंह इंटर कॉलेज बलिया में संपन्न हुई। बैठक में कानपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अधिकृत प्रत्याशी राजबहादुर सिंह चंदेल को छठवीं बार विधान परिषद सदस्य चुने जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी गयी।
वहीं, गोरखपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से देवेंद्र प्रताप सिंह को चौथी बार निर्वाचित होने पर बधाई दी गई। उपस्थित शिक्षकों ने प्रदेश के समस्त शिक्षकों, स्नातक क्षेत्र के मतदाताओं तथा क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि राज बहादुर सिंह चंदेल तथा देवेंद्र प्रताप सिंह की जीत प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह के संघर्षों के परिणाम स्वरूप शिक्षक स्वाभिमान की जीत है।
बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष केपी सिंह, अश्वनी तिवारी, आनंद मोहन सिंह, सुरेश चन्द्र सिंह, पारसनाथ राय, शशिभूषण राय, डॉ. मनीष कुमार सिंह, आलम सलीम, आफताब आलम, अनुज सिंह, जयंत सिंह, डॉ. बालचंद राम, संजय सिंह, संजय यादव, संतोष यादव, अयोध्या तिवारी, राजीव कुमार तिवारी, अखिलेश यादव, पुरंजय शर्मा, विंध्यवासिनी, ज्योति वर्मा, संगीता पाल, रिशु प्रजापति, रीमा शाक्य आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह तथा संचालन जिला मंत्री रामविलास सिंह यादव ने किया।
0 Comments