To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : अंततः जिंदगी की जंग हार गया सुरेंद्र, शोक की लहर

हरेराम यादव
मझौवां, बलिया। खुशहाल और मिलनसार व्यक्तित्व का  धनी सुरेंद्र अंततः जिंदगी का जंग हार गया। LNT अहमदाबाद में बतौर फोरमैन कार्यरत सुरेंद्र के असामयिक निधन से हर कोई मर्माहत है। लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे है। 

हल्दी थाना क्षेत्र के मझौवां निवासी सुरेंद्र यादव के व्यवहार का हर कोई कायल था। नौकरी करते हुए सुरेंद्र के अंदर सामाजिकता कूट-कूट कर भरी थी। लेकिन अल्पायु में ही सुरेंद्र गंभीर बीमारी की जद में आ गये। तमाम उपचार के बाद भी सुरेंद्र को बचाया नहीं जा सका। उनके असामयिक निधन की सूचना मिलते ही शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा है।

सुरेंद्र के असामयिक निधन पर बलिया नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन व आदर्श इन्टर कालेज मझौवां के प्रधानाचार्य संजय उपाध्याय व अध्यापक अनुप शंकर ओझा, मदन सिंह, राधाकृष्ण पाठक, कमलेश कुमार, अनिल सिंह, राजेन्द्र उपाध्याय, अवधेश कुमार, विनीत कुमार, वंशराज प्रसाद, दिनेश पाठक, मान्धाता सिंह, राकेश चौधरी, अरविंद ठाकुर, भुनेश्वर सिंह, प्रधान धर्मवीर सिंह, रविन्द्र सिंह, अवधेश सिंह, विजयशंकर सिंह, बबलू तिवारी, सतेंद्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, सत्यप्रकाश प्रजापति, रविशंकर यादव, राकेश यादव व ओमप्रकाश गुप्ता आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

Post a Comment

0 Comments