शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। बिहार के सारण जनपद अंतर्गत मुबारकपुर हत्या काण्ड का धुआ द्वाबा मे पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे मांझी थाना के मुबारकपुर गांव में पिछले सप्ताह हुई हत्याकांड में कतिपय आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस की एसटीएफ की टीम ने रविवार की रात बकुलहा सुरेमनपुर के कई गांव में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। बावजूद इसके कोई आरोपी एसटीएफ के हाथ नहीं लग पाया है। बिहार पुलिस के छापेमारी के संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अनभिज्ञता जताई है।
बैरिया, बलिया। बिहार के सारण जनपद अंतर्गत मुबारकपुर हत्या काण्ड का धुआ द्वाबा मे पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे मांझी थाना के मुबारकपुर गांव में पिछले सप्ताह हुई हत्याकांड में कतिपय आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस की एसटीएफ की टीम ने रविवार की रात बकुलहा सुरेमनपुर के कई गांव में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। बावजूद इसके कोई आरोपी एसटीएफ के हाथ नहीं लग पाया है। बिहार पुलिस के छापेमारी के संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अनभिज्ञता जताई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह मुबारकपुर के मुखिया के पतिविजय यादव समेत दर्जनों लोगों ने एक क्षत्रिय परिवार के तीन युवकों को बुरी तरह पिटाई की थी। एक की मौत मौके पर हो गई थी। दो को अस्पताल में पुलिस ने गंभीरावस्था में भर्ती कराया था। जिसके बाद बिहार पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों से घटना के बाबत कानून व्यवस्था के मद्देनजर सहयोग का आग्रह किया था। इसी क्रम में बिहार के उक्त गांव में जातीय तनाव को देखते हुए बिहार सीमा पर चेक पोस्ट के साथ ही उत्तर प्रदेश के इलाके में भी ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।
0 Comments