To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

शर्मसार करने वाले भोजपुरी गानों का बंद होना चाहिए बाज़ार


शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। गंदे भोजपुरी गानों का बाज़ार अब बंद होना चाहिए। ये गाने परिवार और समाज में सुनने लायक बिल्कुल नहीं होते, फिर भी इन गंदे गानों का दायरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।कभी-कभी तो अश्लील भोजपुरी गाने सोचने पर मजबूर कर देते है कि ऐसे गायक किस संस्कार और किस परंपरा में पले-बढ़े हैं? क्या इनके परिवार वाले उन गानों को नहीं सुनते हैं ? या फिर ऐसे गाने सुनने के बाद वो गर्व महसूस करते होंगे या शर्म ?

चाहे जो भी हो, अश्लील भोजपुरी गानों से भोजपुरी भाषा का अस्तित्व भी कहीं ना कहीं धूमिल होता जा रहा है। आज शायद भोजपुरी भाषा भी यही कह रही है कि और कितना शर्मसार करोगे मुझे ? अभी होली में कुछ ऐसे गाने आये है, जो अश्लीलता से सराबोर है। इससे जागरूक लोग चिंतित है। 'भरतार करे मालिस', 'राते दिया बुता के पिया...' और 'देवरा ढोढ़ी...' जैसे अश्लील गाने सुनते-सुनते लोग परेशान हो गये है। साथ ही जातिसूचक गानों पर भी रोक लगाना जनहित में आवश्यक हैं। ऐसे गाने बजाने वालों पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक यह सिलसिला नहीं रुकेगा।

ऐसे गानों से परेशान बिहार सरकार ने अश्लील और जातिसूचक गानों को बैन कर दिया है। वही उप्र में इसका अब तक किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया है। परिणाम स्वरूप उक्त गाने बज रहे हैं। ऐसे गाने बजाने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। बिहार मे पुलिस मुख्यालय की ओर से एक आदेश जारी किया गया है। इसमें सभी जिले के पुलिस अधिकारियों को जाति सूचक और अश्लील गानों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के आरक्षी अधीक्षक से कहा है कि अश्लील एवं विद्वेष फैलाने वाले गानों पर कार्रवाई करें। मुख्यालय का यह आदेश होली पर्व को लेकर जारी किया गया है। ऐसा उप्र में भी पुलिस को करना चाहिए। किंतु यहां पुलिस इस तरह ध्यान देना उचित नहीं समझ रही है। जागरूक लोगों ने मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक से इस बाबत उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Post a Comment

0 Comments