रोहित सिंह मिथिलेश
बलिया। लोगों को सस्ते दाम में बेहतर गिफ्ट आइटम और घर-दुकान सजावट का सामान मुहैया कराने की सोच के साथ रविवार को शहर के कासिम बाजार में शक्ति डेकोर इंटीरियर का उद्घाटन किया गया। दुकान का उद्घाटन प्रोपराइटर रवि प्रकाश की मां धर्म शीला तिवारी व समाजसेवी अभिषेक सिंह गिल्लू ने फीता काटकर किया।
बलिया। लोगों को सस्ते दाम में बेहतर गिफ्ट आइटम और घर-दुकान सजावट का सामान मुहैया कराने की सोच के साथ रविवार को शहर के कासिम बाजार में शक्ति डेकोर इंटीरियर का उद्घाटन किया गया। दुकान का उद्घाटन प्रोपराइटर रवि प्रकाश की मां धर्म शीला तिवारी व समाजसेवी अभिषेक सिंह गिल्लू ने फीता काटकर किया।
विधिवत पूजन के बाद ग्राहकों को सामानों की विशेषता बताते हुए रवि प्रकाश ने बताया कि दुकान के उद्घाटन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और कम पूंजी वाले लोगों को सस्ते दाम में बेहतर गिफ्ट उपलब्ध कराना हैं। कहा कि अपना घर और दुकान सजाने का सभी को शौक है, लेकिन इंटीरियर सामानों के महंगे दाम की वजह से लोग सजावट से कतराने लगते है। ऐसे में यह दुकान लोगों के सपने को पूरा करने में कारगर साबित होगी। इस मौके पर अश्वनी राय, व्यंकटेश, भाजपा नेता अरुण सिंह बंटू, रिंकू सिंह, डॉ अरशद आदि थे।
0 Comments